Gautam Commercial Goat
Farming Training Centre

Our Trainings

84th National Commercial Goat Farming Training Program (24th - 27th May, 2025)

The said training is organized by society at Hotel Sangam Palace, Shri Krishna Janm Bhoomi Link Road, Mathura (U.P.) from time to time. First 02 days Intensive training is given in all aspects of goat farming ( Identify of breeds, breed improvement, goat housing , management, nutrition & feed production for goats, reproduction, genetics and breeding, marketing , project to get loan from govt. scheme) by the Rtd. Scientists/Subject experts of CIRG, Makhdoom.
Last day the trainees are taken to CIRG for following practical’s:
  • To Inject/ Injection, dressing, medicine doze, nail cutting, castration, brushing, dipping, heat identification etc.
  • The above practicals are performed by the subject experts of CIRG, Makhdoomn, Farah, Mathura.
  • This centre provides a valid certificate to the trainees at the end of training.

84वां व्यावसायिक बकरी पालन पर राष्ट्रीय प्रशिक्षण (24 - 27 मई, 2025)

पहले दो दिनों में सी. आई. आर. जी. के सेवानिवृत्त वैज्ञानिकों द्वारा बकरी पालन के प्रत्येक पहलू, नस्ल की पहचान, नस्ल सुधार, बकरी आवास प्रबंधन, फार्म में किया कलाप, बकरी पोषण व चारा उत्पादन, जनन, प्रजनन, क्रय-विक्रय, सरकारी परियोजनाओं से ऋण (लोन) लेने के लिए प्रोजेक्ट बनाना आदि सभी विषयों पर पावर पॉइंट से प्रोजेक्टर द्वारा गहन प्रशिक्षण कराया जाता है| अंतिम दिन प्रशिक्षणअर्थियों को केंद्रीय बकरी अनुसन्धान संसथान, मखदूम, फराह, मथुरा में इंजेक्शन लगाना, ड्रेसिंग करना, दावा पिलाना, बुखार नापना, खुर काटना, बधियाकरण कराना, ब्रशिंग कराना, डिपिंग कराना, हीट का पता लगाना आदि प्रयोगात्मक कार्यों का प्रशिक्षण केंद्रीय बकरी अनुसन्धान संसथान, मखदूम, फराह, मथुरा के विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया जाता है|

प्रशिक्षणोपरांत केंद्र द्वारा एक मान्य सर्टिफिकेट प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान किया जाता है| प्रशिक्षण हेतु आवेदन निर्धारित प्रारूप के आवेदन पत्र पर करना होता है|

उक्त प्रशिक्षण में सहभागिता करने हेतु अपना नाम व पता मोबाइल नंबर 7417694663 पर एस. एम. एस. करें अथवा 9412471016 व 9760517966 पर वत्स अप्प करें|

भोजन व आवास सहित शुल्क 7000/- रू. प्रति व्यक्ति प्रशिक्षण के समय संस्था के काउंटर पे जमा कराएं| आई डी प्रूफ व फोटो साथ लाएं|

One Day Training

One day training is organized by the centre. In this training knowledge is provided about all aspects of goat farming ( Identify of breeds, breed improvement, goat housing , management, nutrition & feed production for goats, reproduction, genetics and breeding, marketing , project to get loan from govt. scheme) by S.C.L. Gautam, T.O.(Retd), CIRG, Makhdoom, Farah, Mathura.
Training Fee: Rs. 2000/- per candidate.

एक दिवसीय प्रशिक्षण

एक दिवसीय प्रशिक्षण में बकरी पालकों को बकरी पालन के प्रत्येक पहलू, नस्ल की पहचान, नस्ल सुधार, बकरी आवास प्रबंधन, फार्म में किया कलाप, बकरी पोषण व चारा उत्पादन, जनन, प्रजनन, क्रय-विक्रय, सरकारी परियोजनाओं से ऋण (लोन) लेने के लिए प्रोजेक्ट बनाना आदि सभी विषयों पर पावर पॉइंट से प्रोजेक्टर द्वारा गहन प्रशिक्षण कराया जाता है| केंद्रीय बकरी अनुसन्धान संसथान, मखदूम, फराह, मथुरा में प्रयोगात्मक जानकारी भी प्रदान की जाती है|
प्रशिक्षण शुल्क: रू. 2000/- प्रति व्यक्ति
उक्त शुल्क श्री राधा सर्वेश्वर विद्यालय, शास्त्री नगर, मथुरा के नाम पंजाब नेशनल बैंक बाकलपुर, मथुरा पर देय डिमांड ड्राफ्ट बनवा कर आवेदन पत्र के साथ भेजना अनिवार्य है|

शुल्क संस्था के नीचे दिए खाते संख्या पर जमा कराया जा सकता है| रसीद आवेदन परत के साथ संलग्न कर भेजें|

Consultancy Services

Consultancy services are provided every day by Sh. S.C.L. Gautam, T.O.(Retd), CIRG, Makhdoom, Farah, Mathura at the Centre.
Consultancy Fee: Rs. 1000/- per candidate.
Note: Please take take appointment for consultancy on mobile no. 7417694663

परामर्श सेवाएं

श्री एस.सी.एल. गौतम, तकनीकी अधिकारी (रिटा.) प्रसार एवं शिक्षा, सी.ई.आर.जी. मखदूम फराह, मथुरा द्वारा बकरी पालन के प्रत्येक पहलू पर परामर्श सेवाएं प्रदान की जाती हैं|
परामर्श शुल्क: रू. 1000/- प्रति व्यक्ति
परामर्श लेने के लिए मोबाइल द्वारा पूर्व में समय लेना आवश्यक है|

Goat Sale And Purchase Services

Genetically superior and pure breed goats are available at the institute for the purpose of setting up goat farms. The institute also facilitates sale and purchase of bred bucks and does. This service is available free of charge.

उन्नत नस्ल की बकरी क्रय विक्रय की सुविधा

बकरी फार्म खोलने के हेतु उन्नत नस्ल के बकरा / बकरी क्रय विक्रय हेतु केंद्र द्वारा निशुल्क सेवाएं प्रदान की जाइत हैं|

Technical Consultation In Goat Farm Establishment

If any commercial goat farmer wishes to seek help of the institute in establishing a new goat farm, Mr. Gautam would visit your farm and provide consultancy services.
Fee: Rs. 2000/- per day and coast of transportation, accommodation and meals would be extra payable.

बकरी फार्म स्थापना में तकनिकी सहयोग प्रदान करना

नए बकरी फार्म खोलने में श्री गौतम द्वारा आपके फार्म पर जाकर परामर्श सेवाएं प्रदान की जाती हैं|
शुल्क: रु. 2000/- प्रति दिन (दोनों तरफ का किराया, आवास एवं भोजन व्यय अलग से देना होगा)

Data Collection Work

The institute can be contacted to seek data pertaining to several governmental/non-governmental/scientist led projects for the farmers. The institute, through its competent and experienced resources, will compile the data as per your prescribed format and supply in a pen drive.

विभिन्न सरकारी / गैर सरकारी संस्थाओं की परियोजनाओं हेतु सम्बंधित झेत्र से आंकड़ा संकलन करना

गौतम बकरी पालन प्रशिक्षण केंद्र अपनी विषय विशेषज्ञों की टीम द्वारा विभिन्न सरकारी / गैर सरकारी परियोजनाओं के लिए उनके द्वारा निर्धारित प्ररूपानुसार आंकड़ें संकलित कर पेन ड्राइव में उपलब्ध करने की सुविधा भी प्रदान करता है| शुल्क निर्धारित कार्य देख कर किया जाता है| आंकड़ा संकलन करने हेतु मोबाइल नंबर 7417694663 पर संपर्क करें|

Mobile Training In Your City

If your town or farm has 8 to 10 trainees, Gautam Commercial Goat Farming Training Institute will make training available through medical officers and veterinarians. The date of the training is subject to availability of trainers.
Training Fee: Rs. 7000/- per person (Demand draft should be sent in advance)

आपके शहर में प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करना

8 से 10 प्रशिक्षणार्थियों के एक ही स्थान पर एक ही शहर में इकट्ठे होने की स्थिति में केंद्र द्वारा प्रबंधन एवं मेडिसिन के विषय विशेषज्ञों द्वारा उसी शहर में जाकर प्रशिक्षण प्रदान करने व सर्टिफिकेट प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध है|
प्रशिक्षण शुल्क: रु 7000/- प्रति व्यक्ति (डिमांड ड्राफ्ट द्वारा एडवांस में दिया जाना अनिवार्य है)

Contact Details

Gautam Commercial Goat Training Centre
Shiv Charan Lal Gautam
Shri Radha Sarveshvar Vidhyalay
302, Shastri Nagar, P.O. Krishna Nagar, Mathura (U.P.) - 281004
Mob.: 7417694663, 9219651655, 9412471016, 9760517966
Email: deepakpk000@gmail.com, sdgautamkavita@gmail.com

Account Details

DD (Demand Draft) in favour of Shri Radha Sarveshvar Vidhyalay, Shastri Nagar, Mathura
Account Number: 4627000100028350
IFSC Code: PUNB 0462700
Bank: PUNJAB NATIONAL BANK
Branch: GOVERDHAN ROAD, MATHURA
© 2023 Gautam Commercial Goat Farming Training Institute, All Rights Reserved